मालवीय नगर में बनेगा स्टेट मीडिया सेंटर, पत्रकार सम्मान निधि भी बढ़ी, बीमा राशि रहेगी यथावत
भोपाल । मालवीय नगर में पत्रकार भवन की जगह पर नये स्वरुप में स्टेट मीडिया सेंटर बनाया जाएगा। यहां प्रेस कांफ्रेंस के लिए सभागार,लाइब्रेरी, केटीन सहित अन्य सुविधाएं रहेंगी।साठ वर्ष से अधिक आयु के वरिष्ठ पत्रकारों को सम्मान निधि के रुप में अब बीस हजार रुपए दिए जाएंगे। स्वास्थ्य बीमा राशि भी अब पिछले साल…